जिस गाँव ने सम्मान दिया, वहीं की बेटी से छेड़खानी…..चमोली में नजीबाबाद के अतिथि शिक्षक ने छात्रा से की छेड़खानी, छात्र का भी किया शोषण
1 min read01/12/2025 4:32 pm

दस्तक पहाड न्यूज, चमोली।।
चमोली जिले के एक इंटर कॉलेज में अतिथि प्रवक्ता पर एक छात्रा से छेड़खानी और छात्र के साथ शोषण के मामले में पाॅक्सो एक्ट में प्राथमिक दर्ज की गई है। शिक्षक की इस हरकत से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। वहीं शिक्षक ने घटना पर सभी से माफी मांगी।
Advertisement

दशोली विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में नजीबाबाद निवासी एक अतिथि प्रवक्ता पर 12वीं की एक छात्रा से छेड़खानी और सातवीं कक्षा के बालक के साथ शोषण का आरोप लगा है। 26 नवंबर को विद्यालय में अभिभावक संघ की बैठक में इस मामले में कार्रवाई मांग की गई। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती की ओर से इस मामले में चमोली कोतवाली में शिकायत पत्र भेजा गया। रविवार को पीड़ित छात्र-छात्राओं के परिजनों की लिखित तहरीर पर चमोली कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ और प्रबंधन समिति की बैठक हुई। उसमें शिक्षक ने लिखित में गलती मानते हुए माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की बात कही।
Read Also This:
परिजनों की शिकायत पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को विद्यालय में जाकर पीड़ित छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – अनिरुद्ध व्यास, निरीक्षक चमोली कोतवाली।
संबंधित शिक्षक के मामले में शिकायत आने पर तुरंत थाने में तहरीर दी गई। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है। – पंकज उप्रेती, बीईओ दशोली ब्लॉक।
जिस गाँव ने सम्मान दिया, वहीं की बेटी से छेड़खानी
चमोली जिले के एक इंटर कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी करने और छात्र का शोषण करने के आरोपी अतिथि शिक्षक को ग्रामीणों ने पूरा सम्मान दिया था। धर्म विशेष का होने के बावजूद ग्रामीण बिना किसी भेदभाव के उसे हर उपलब्ध सामग्री देते रहे लेकिन शिक्षक उनके ही बच्चों पर बुरी नजर रख रहा था। जब ग्रामीणों को उसकी हरकत के बारे में पता चला तो सभी हैरान रह गए। अतिथि शिक्षक को करीब चार साल पहले विद्यालय में तैनाती मिली थी। पहले वह गांव के पास कुछ दूरी पर बने मकानों में रहता था। वहां किराया बढ़ा तो ग्रामीणों ने उसे गांव के बीच ही एक घर में कमरा दिलवा दिया। लोग उसे घर की सब्जी, दालें खूब दिया करते थे लेकिन उस अतिथि शिक्षक की उनके ही बच्चों पर बुरी नजर थी। आरोप है कि वह विद्यालय में पढ़ने वाली गांव की एक छात्रा को कमरे में आने, चाय पीने बातचीत करने के लिए बुलाता था। अक्सर गांव की बालिकाओं के पीछे जाता रहता था। आरोप है कि उसने छात्रा के साथ छेड़खानी तक कर डाली। छात्रा ने अपने घर में इस बारे में बताया तो शिक्षक की हकीकत सबके सामने आई। 24 नवंबर को आरोपी शिक्षक पर छेड़खानी करने का आरोप है। 26 नवंबर को विद्यालय में सभी ग्रामीण पहुंचे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अतिथि शिक्षक की इस हरकत से सारा विद्यालय स्टाफ हैरान रह गया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
जिस गाँव ने सम्मान दिया, वहीं की बेटी से छेड़खानी…..चमोली में नजीबाबाद के अतिथि शिक्षक ने छात्रा से की छेड़खानी, छात्र का भी किया शोषण
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









