उत्तराखंड में 15 दिसंबर से मंहगी होगी शराब, प्रति बोतल 100 रुपये तक बढ़ेगी कीमत
1 min read03/12/2025 12:14 pm

दस्तक पहाड न्यूज देहरादून। राज्य सरकार के नए फैसले से 15 दिसंबर से उत्तराखंड में शराब महंगी होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अधीन आबकारी विभाग ने आबकारी नीति 2025-26 में बड़ा संशोधन करते हुए एक्साइज ड्यूटी पर 12% वैट दोबारा लागू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद शराब की कीमतें प्रति बोतल 40 से 100 रुपये तक बढ़ जाएंगी।सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार अपने विज्ञापनों और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है। अब सरकारी खजाने पर आए इस अतिरिक्त बोझ की भरपाई शराब के उपभोक्ताओं से की जाएगी।आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि शासनादेश जारी होने के बाद विभाग को नई दरें लागू करने के लिए निर्धारित टाइम-लाइन दी गई है।लाइसेंसधारकों के अनुरोध पर नई दरें लागू करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की नीति तैयार करते समय आबकारी विभाग ने एक्साइज ड्यूटी से वैट हटाया था। तब विभाग ने तर्क दिया था कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी एक्साइज ड्यूटी पर वैट नहीं लगता, इसलिए उत्तराखंड की नीति को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने और अवैध तस्करी रोकने के लिए यह कदम जरूरी था। लेकिन वित्त विभाग ने इस निर्णय पर तीखी आपत्ति जताई, जिसके बाद सरकार को वैट दोबारा जोड़ने का निर्णय लेना पड़ा।
नई दरों के बाद— देशी में बनी अंग्रेजी शराब की बोतल पर 40 रुपये और पव्वे पर 10 रुपये की बढ़ोत्तरी। देशी शराब की बोतलें 100 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। आबकारी विभाग अब इस संशोधित नीति को पारदर्शिता के साथ लागू करने की तैयारी में जुट गया है।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड में 15 दिसंबर से मंहगी होगी शराब, प्रति बोतल 100 रुपये तक बढ़ेगी कीमत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









