दस्तक पहाड़ न्यूज।रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 के घोषित परिणामों में पब्लिक इंटर कॉलेज द्वारीधार के दो छात्रों—कक्षा 9 के अंकुश चौहान और कक्षा 6 के सौरभ भण्डारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता पर विद्यालय प्रार्थनास्थल में आयोजित कार्यक्रम में दोनों छात्रों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महिपाल सिंह नेगी ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि अंकुश और सौरभ ने कड़ी मेहनत और अनुशासन से यह

Featured Image

उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है और सभी छात्रों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया। अपनी सफलता पर अंकुश चौहान ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग से उन्हें यह सफलता मिली है तथा अब वे उच्च स्तर की परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। वहीं सौरभ भण्डारी ने कहा कि नियमित पढ़ाई और शिक्षकों की मदद से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहेंगे। वरिष्ठ शिक्षक बी.एस. बर्त्वाल ने दोनों छात्रों की सफलता को योग्य मेहनत का परिणाम बताया। वरिष्ठ शिक्षक बी.एस. मिंगवाल का कहना था कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गौरव की बात है और अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी। शिक्षक पी.पी. काण्डपाल ने कहा कि विद्यालय सदैव छात्रों को बेहतर शिक्षा वातावरण प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में जी.एस. बर्त्वाल, वी.एस. भण्डारी, एस. भिलंगवाल और एस. सती सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने दोनों मेधावी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।