ऊखीमठ में भालू ने महिला पर किया जानलेवा हमला, रुद्रप्रयाग रेफर, बढ़ती वन्यजीव सक्रियता ने बढ़ाई चिंता
1 min read25/12/2025 5:27 pm

दस्तक पहाड न्यूज ऊखीमठ।।
नगर पंचायत के प्रेमनगर निवासी 32 वर्षीय श्रीमती रचना देवी पत्नी मनमोहन पर बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग तीन बजे भालू ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ के निकट घास लेते वक्त हुई। प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों के अनुसार, रचना देवी घास काट रही थीं, तभी जंगल की ओर से आए भालू ने उन पर झपट कर हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह लहूलुहान हो गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू को दूर भगाकर घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Advertisement

Advertisement

इस घटना के बाद केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने अस्पताल जाकर घायल महिला का हालचाल जाना। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर है एवं प्रभावित क्षेत्र में गश्त की जा रही है। जिन क्षेत्रों में वन्यजीवों की सक्रियता अधिक है वहां विशेष अभियान चलाया जाएगा। मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मेरा सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि सावधानी एवं सतर्कता के साथ आवाजाही करें।
Read Also This:
इस घटना ने क्षेत्र में भालुओं की बढ़ती सक्रियता को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से जंगलों के आसपास भालुओं की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल निगरानी बढ़ाने, गश्त तेज करने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं घट सकती हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि घनी आबादी के पास वन्यजीवों का बार-बार पहुंचना वन विभाग की लापरवाही का संकेत तो नहीं?
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि भालुओं की बढ़ती गतिविधि पर त्वरित ध्यान दिया जाए और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ऊखीमठ में भालू ने महिला पर किया जानलेवा हमला, रुद्रप्रयाग रेफर, बढ़ती वन्यजीव सक्रियता ने बढ़ाई चिंता
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









