दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अध्ययनरत समस्त संस्थागत छात्र-छात्राओं के साथ ही उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू एवं बी.एड. संकाय के पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा-2026 में शामिल होने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ है। विद्या भारती उच्च शिक्षण संस्थान उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कराई जा रही है।

Featured Image

कॉलेज प्रशासन के अनुसार परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि 31 जनवरी 2026 एवं 01 फरवरी 2026 में से किसी एक तिथि को परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय परिसर में प्रस्तावित है। परीक्षा का आयोजन तभी होगा जब पंजीकृत छात्रों की संख्या 200 तक पहुँच जाएगी। आकर्षक पुरस्कार - राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार घोषित किए गए हैं— प्रथम स्थान : 1 लाख रुपये द्वितीय स्थान (दो प्रतिभागी) : 50-50 हजार रुपये तृतीय स्थान (चार प्रतिभागी) : 25-25 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार : शीर्ष 200 प्रतिभागियों को 2500-2500 रुपये महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं परीक्षा में सहभागिता के लिए पंजीकरण करते समय 100 रुपये शुल्क जमा करेंगे। इच्छुक विद्यार्थी पंजीकरण से संबंधित जानकारी हेतु डॉ. जितेन्द्र सिंह, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी एवं नोडल अधिकारी से मोबाइल नंबर 8006167666 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं शुल्क जमा करने एवं परीक्षा फॉर्म संबंधी प्रक्रिया श्री दीपक सेमवाल, परीक्षा विभाग के माध्यम से मोबाइल नंबर 9012537220 पर संपर्क कर पूरी की जा सकती है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय अवसर का लाभ उठाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और महाविद्यालय का नाम रोशन करें।