चार वादें ! राहुल गांधी की उत्तराखंड को सौगात, बोले सरकार बनी तो करेंगे ये काम
1 min read06/02/2022 10:26 am
उत्तराखण्ड दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता राहुल गांधी ने हरिद्वार हरकी पैड़ी में गंगा पूजा करके जनता के लिए चार वादों का ऐलान किया। उन्होंने कहा अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार आई तो हम राज्य में न्याय योजना लागू करेंगे, जिसके तहत पांच लाख परिवारों को चालीस हजार रुपये हर साल दिए जाएंगे।चार लाख लोगों को रोजगार देंगे। घरेलु सिलिंडर की कीमत पांच सौ रुपये से ज्यादा नहीं होगी। चिकित्सा सुविधाएं दरवाजे तक पहुंचाने का चौथा वादा राहुल गांधी ने किया। कहा कि हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब के किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था और हमने वह किया।
Advertisement

Read Also This:
अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद ने मैंने कहा था कि एक देश के दो देश बनाए जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योनजाएं दो देश बना रही हैं। जिसमें एक देश चुने हुए पूंजीपतियों का है। जो प्राइवेट हवाई जहाज, मर्सिडीज कुछ भी सोचे वो मिल सकता है। दूसरा हिंदुस्तान मजदूरों और छोटे व्यापारियों है। उन्होंने कहा कि लेकिन हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे। हम न्याय योजना लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री होता है वह जनता से बात करता हैं और जनता की आवाज सुनता है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह 21वीं सदी के राजा हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चार वादें ! राहुल गांधी की उत्तराखंड को सौगात, बोले सरकार बनी तो करेंगे ये काम
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129