पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में किया निवेश, तो पति-पत्नी की होगी 59,400 सालाना कमाई, हर महीने मिलेगा गारेंटेड मुनाफा
1 min read19/02/2022 3:57 pm
पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जा रही एक खास स्कीम में पति और पत्नी दोनों मिलकर सालाना 59400 रुपये और मंथली 4950 रूपये की कमाई कर सकते हैं। इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम (Post Office MIS) है, जिसके जरिए आपकी हर महीने फिक्सड कमाई होती है। इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट के जरिए आपका लाभ इसमें दोगुना हो जाता है।
क्या है MIS स्कीम-
Advertisement

एमआईएस स्कीम में खोले गए अकाउंट को सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से खोला जा सकता है। व्यक्तिगत खाता खोलते समय आप इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। लेकिन, ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। यह योजना पेंशन के रूप में भी फायदे मंद हो सकती है।
Read Also This:
इस स्कीम में आपको मौजूदा समय में 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। स्कीम के तहत आपकी कुल जमा पर सालाना ब्याज के हिसाब से रिटर्न की कैलकुलेशन की जाती है। इसमें आपका कुल रिटर्न सालाना आधार पर होता है। इसलिए इसे हर महीने के हिसाब से 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है। यह एक हिस्सा आप हर महीने अपने खाते में मंगा सकते हैं। अगर आपको मंथली बेसिस पर इसकी जरूरत नहीं है तो मूलधन में यह रकम भी जोड़कर उसपर ब्याज मिलता है।
मान लिया की किसी पति पत्नी ने इस स्कीम के तहत ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये निवेश किया है। 9 लाख की जमा पर 6.6 फीसदी ब्याज दर से सालाना रिटर्न 59,400 रुपये होगा। इसे अगर 12 हिस्सें में बांट दिया जाए तो यह मंथली 4950 रुपये होगा। यानी मंथनी 4950 रुपये आप हर महीने अपने खाते में मंगा सकते हैं। वहीं आपका मूलधन पूरी तरह से सुरक्षित पड़ा रहेगा। चाहें तो स्कीम को 5 साल बाद और 5 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में किया निवेश, तो पति-पत्नी की होगी 59,400 सालाना कमाई, हर महीने मिलेगा गारेंटेड मुनाफा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129