दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं, रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं…दरअसल जोश, जुनून और जज्बा हो तो मंजिल तक पहुंचने में देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही रूद्रप्रयाग जिले के युवाओं ने कर दिखाया है, जो पहाड़ से लंबा सफर कर देश दुनिया में छा गए हैं। Short Film का ‘मक्का’ कहे जाने वाले 39वें Busan International Short Film Festival (Korea) में दुनिया के 111 देशों से आई 2548 फिल्मों में से World Premier के लिए चुने जाने वाली 40 फिल्मों में से 14 वें स्थान पर चुनी गई उत्तराखंड की पहली फिल्म ‘ पातल टी’ को बनाने वाले टीमके प्रमुख सूत्रधार रुद्रप्रयाग जिले के तीन युवा है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक संतोष रावत क्यूडी दशज्यूलागांव, सिनोमेटोग्राफर बिट्टू रावत चोपता जाखणी गांव, एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर गजेन्द्र रौतेला और उनके बेटे कैमरा पर सबसे युवा दिव्यांशु रौतेला कोयलपुर ( डांगी गुनाऊं) के निवासी हैं। इन दिनों देश दुनिया की सुर्खियों में छाए रूद्रप्रयाग जिले के ये युवा अपनी प्रतिभा की चमक को अंतराष्ट्रीय सिनेमा के फलक पर बिखेर रहे हैं।
Busan International Film Festival ऑस्कर के लिए गेटवे माना जाता है। स्टूडियो UK13 की टीम द्वारा ‘भोटिया भाषा की लोक कथा’ में बनाई गई शार्ट फ़िल्म ‘पताल ती’ (Holy Water) का इसमें शामिल होना समस्त उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व का क्षण है। यह फिल्म उत्तराखंड और ख़ासकर भोटिया जनजाति को एक नये नजरिए से देश दुनिया के सामने लाई है।
फिल्म के एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर और रूद्रप्रयाग जिले के रचनाधर्मी शिक्षक गजेन्द्र रौतेला बताते है- फ़िल्म की कथा पहाड़ के ‘जीवन दर्शन’ को दर्शाती हुई अपने अंतिम समय पर दादा द्वारा पोते से कुछ ख्वाहिश रखना और पोते द्वारा उसे पूरा करने की कोशिश और प्रकृति के साथ सहजीवन और संघर्ष इसे और भी मानवीय और संवेदनशील बना देता है।यही वह खास बात है कि जो भाषा और देश की सीमाओं को तोड़कर हमारी संवेदनाओं को झकझोरती है।पूरी फिल्म में कैमरे का कमाल,प्राकृतिक रोशनी, Landscape और कलाकारों की बिना संवाद के अदाकारी इसे अद्भुत बना देती है।
फिल्म की निर्देशक संतोष रावत कहते हैं, ‘ये एक साधारण पहाड़ की असाधारण कहानी है। ये सामूहिक जरूरतों, विपदाओं, अनदेखी बातों और कमजारियों की कहानी भी है।’
इन सभी प्रतिभाशाली युवाओं की टीम को दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल की ओर से बधाई और शुभकामनाएँ।