रास्ता टूटा तो पसरने लगा सन्नाटा, विद्यापीठ चुन्नी वैकल्पिक मार्ग खुला
1 min read13/05/2022 4:03 pm
लक्ष्मण नेगी / ऊखीमठ। कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी व जैबरी के मध्य यातायात बाधित होने से तहसील मुख्यालय में सन्नाटा पसरने से स्थानीय खासा प्रभावित होने लगा है! चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरे रहने वाले होटल, लांजो में भी वीरानी देखने को भी मिल रही है! भले ही पुलिस प्रशासन द्वारा केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए गुप्तकाशी कालीमठ चौराहे से विद्यापीठ – चुन्नी बैण्ड होकर चोपता, तुंगनाथ व बद्रीनाथ जाने के लिए रूट डार्वड तो किया गया है मगर विद्यापीठ से चुन्नी बैण्ड तक मोटर मार्ग पर आवागमन जानलेवा होने के कारण बहुत कम तीर्थ यात्री यहाँ से आवाजाही कर रहे है! यदि आगामी 19 को मदमहेश्वर धाम खुलने से पूर्व कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर मोटर मार्ग पर यातायात बहाल नही होता है तो मदमहेश्वर धाम की यात्रा प्रभावित होने के साथ मदमहेश्वर घाटी का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित होने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में खाद्यान्न संकट छाने के साथ दैनिक उपयोगी वस्तुओं का अकाल पड़ा सकता है! जिला मुख्यालय से तहसील मुख्यालय ऊखीमठ सम्पर्क करने वाले ग्रामीणों को कई अधिक किराया देने के बाद गुप्तकाशी होकर तहसील मुख्यालय आना पड़ रहा है! बता दे कि गुरूवार को कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी – जैबरी मध्य चट्टान खिसकने से यातायात बाधित हो गया है! राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने से तहसील मुख्यालय में दूसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा, तथा होटल, लांज वीरान देखने को मिले! पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने से तहसील मुख्यालय में सन्नाटा पसरने से स्थानीय व्यापारियों के व्यापार में खासा असर देखने को मिल रहा है! पूर्व सभासद प्रमोद नेगी ने बताया कि यात्रा सीजन में तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरे रहने वाले होटल, लांजो में वीरानी देखने को मिल रही है! पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर पुष्वाण ने बताया कि केदारनाथ से आने वाले तीर्थ यात्री विद्यापीठ – चुन्नी बैण्ड से आवाजाही तो कर रहे है मगर रात्रि प्रवास के लिए गोपेश्वर, बद्रीनाथ का रूख करने से क्षेत्र का पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित होने लगा है! स्थानीय व्यापारी महिपाल बजवाल ने बताया कि कुण्ड – चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने से ग्रामीणों की आवाजाही में भी कमी देखने को मिल रही है! तहसील निकट के व्यापारी राय सिंह धर्म्वाण ने बताया कि पूर्व में क्यूजा घाटी व गणेश नगर के दर्जनों गांवों के ग्रामीण तहसील मुख्यालय में अपने निजी कार्यों के लिए आते थे तथा बाजार में रौनक रहती थी मगर यातायात बाधित होने से व्यापार खासा प्रभावित हो गया है! स्थानीय व्यापारी नवदीप नेगी ने बताया कि आगामी 19 मई को द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोले जा रहे है यदि 18 मई तक यातायात बहाल नही होता है तो मदमहेश्वर धाम की यात्रा भी प्रभावित हो सकती है! स्थानीय व्यापारी दिनेश तिवारी का कहना है कि यदि समय रहते राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल नही होता है तो विभिन्न क्षेत्रों में खाद्यान्न संकट गहराने के साथ ही दैनिक वस्तुओं के लिए दर – दर भटकना पड़ सकता है!
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रास्ता टूटा तो पसरने लगा सन्नाटा, विद्यापीठ चुन्नी वैकल्पिक मार्ग खुला
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129