11 वर्ष बाद जगी सड़क के डामरीकरण, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर, पेयजल एवं रास्ते ठीक होने की उम्मीद
1 min read01/12/2022 3:49 pm
हरीश गुसाई /अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। ग्राम पंचायत गिंवाला के ग्रामीणों को 11 वर्ष बाद सड़क के डामरीकरण, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर, पेयजल एवं रास्ते ठीक होने की उम्मीद जगी है। लम्बे संघर्ष के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सम्बन्धित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा जांच एवं सर्वे के बाद आगणन बनाकर दो दिनों में रिपोर्ट जिलााधिकारी को सौंपने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है। जिससे लगता है ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण हो जायेगी। दरअसल वर्ष 2011 में एससीएसपी के अर्न्तगत लोनिवि ऊखीमठ के अन्तर्गत अंधेरगढ़ी-धारतोल्यूं ढ़ाई किमी मोटरमार्ग की स्वीकृति मिली और सड़क कटिंग का कार्य प्रारम्भ हुआ। 2014 में ढ़ाई किमी कटिंग पूर्ण हुई तथा सड़क की कटिंग से गिंवाला की सिंचाई नहर, पेयजल लाइन तथा जिला पंचायत के पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये। जिस पर सम्बन्धित विभागों ने कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं किया। इसी वर्ष उक्त मोटमार्ग से आगे तलसारी के लिए कटिंग प्रारम्भ हुई। और इस कटिंग से दूसरी पेयजल लाइन के साथ ही मलबे से एक आवासीय भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाबजूद सम्बन्धित विभाग ने ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली। बार बार शिकायत करने के बाबजूद विभाग एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते रहे। वर्ष 2018 में इन सबसे परेशान होकर गिंवाला ग्राम के निवासी वरिष्ठ पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी ने गांव की मांगो को लेकर आमरण अनशन कर दिया। तीन दिनों के अनशन के बाद केदारनाथ के तत्कालीन विधायक मनोज रावत की मौजूदगी में एसडीएम ऊखीमठ एवं रूद्रप्रयाग के समक्ष सम्बन्धित विभागों ने एक लिखित समझौता कर यह अनशन समाप्त करवाया। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक माह के अन्दर सभी विभाग आगणन बनाकर जिलाधिकारी को सौंप देंगे। परन्तु अभी तक इसमें कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई थी। मजबूरन एक बार फिर से श्री मलासी जी के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर इस सम्बन्ध में वार्ता की। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर लोनिवि ऊखीमठ के अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान के सहायक अभियन्ता, सिंचाई खण्ड केदारनाथ के अधिशासी अभियन्ता, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तथा जिपंस कुलदीप कण्डारी की संयुक्त टीम ने बुद्धवार को शिकायत कर्ता एवं अन्य ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत का संज्ञान लिया। संयुक्त टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दो दिन के अन्दर सभी विभाग अपनी योजनाओं का आगणन बनाकर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप देंगे। साथ ही अवगत कराया कि मोटर मार्ग के एक किमी तक का डामरीकरण एवं सिंचाई खण्ड द्वारा जिला खनन न्यास मद के तहत नहर निर्माण के कार्य के आगणन जिला कार्यालय में लम्बित हैं। इस अवसर पर उपप्रधान विनीता बुटोला, गीताराम मलासी, महिपाल सिंह बुटोला, यशवन्त सिंह रावत, कर्णसिंह रावत, कुंवर सिंह नेगी, देवी प्रसाद, भगवती प्रसाद, प्रकाश चन्द्र, लखपतसिंह बर्त्वाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
11 वर्ष बाद जगी सड़क के डामरीकरण, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर, पेयजल एवं रास्ते ठीक होने की उम्मीद
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129