शराब तस्करी में पकड़े जा रहे है रूद्रप्रयाग जिले में युवा, सलाखों से दूर मास्टरमाइंड
1 min read
06/01/202311:10 am
दीपक बेंजवाल / केदारघाटी लाइव
दस्तक पहाड न्यूज- रूद्रप्रयाग जनपद में शराब का अवैध कारोबार जिस प्रकार पाँव पसार रहा है वह केदारभूमि की आस्था, विश्वास पर बड़ा कुठाराघात जैसा है। बीते बृहस्पतिवार केदारनाथ यात्रामार्ग के अहम पड़ाव गुप्तकाशी में 28 वर्षीय युवा को 84 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया वही देर सांय कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा शराब व शराब बिक्री के पैसों सहित एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि सवाल उठता है कि इस प्रकार से शराब की तस्करी में कौन संलिप्त है। सूत्रों की माने तो शराब ठेको के नये ठेंडर निकलने से पहले शराब के जमा स्टाक को निकालने की वजह से भी यह तस्करी बड़ी है। जनपद में लंबे समय से सक्रिय कुछ शराब तस्कर सरकारी ठेको के समान्तर शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है। पकड़े जाने वाले युवा तो मोहरे मात्र है, असल मास्टरमाइंड तो मुनाफा बटोरने में लगा है। केदार घाटी में शराब का यह अवैध कौन सी नयी आपदा को न्यौता देगा यह भविष्य के गर्भ में है।
कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस उप निरीक्षक मंजुल रावत, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश और आरक्षी विनोद सिंह की संयुक्त टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित तिवारी पुत्र महादेव प्रसाद तिवारी, निवासी ग्राम त्रियुगीनारायण, थाना सोनप्रयाग, जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 22 हाफ मैक्डावल नंबर वन मार्का व 68 पव्वे सोलमेट व्हिस्की एवं शराब बिक्री से एकत्रित ₹17970 की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का नशे के कुचक्र को तोड़ने हेतु चेकिंग एवं नशा तस्करों की धर पकड़ का अभियान निरन्तर जारी है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
शराब तस्करी में पकड़े जा रहे है रूद्रप्रयाग जिले में युवा, सलाखों से दूर मास्टरमाइंड
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / केदारघाटी लाइव
दस्तक पहाड न्यूज- रूद्रप्रयाग जनपद में शराब का अवैध कारोबार जिस प्रकार पाँव पसार रहा है वह केदारभूमि की आस्था, विश्वास पर बड़ा कुठाराघात जैसा है। बीते
बृहस्पतिवार केदारनाथ यात्रामार्ग के अहम पड़ाव गुप्तकाशी में 28 वर्षीय युवा को 84 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया वही
देर सांय कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा शराब व शराब बिक्री के पैसों सहित एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि सवाल उठता है कि इस प्रकार से शराब की तस्करी में कौन संलिप्त है। सूत्रों की माने तो शराब ठेको के नये ठेंडर निकलने से पहले शराब के जमा स्टाक को
निकालने की वजह से भी यह तस्करी बड़ी है। जनपद में लंबे समय से सक्रिय कुछ शराब तस्कर सरकारी ठेको के समान्तर शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है। पकड़े जाने
वाले युवा तो मोहरे मात्र है, असल मास्टरमाइंड तो मुनाफा बटोरने में लगा है। केदार घाटी में शराब का यह अवैध कौन सी नयी आपदा को न्यौता देगा यह भविष्य के गर्भ
में है।
कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस उप निरीक्षक मंजुल रावत, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश और आरक्षी विनोद सिंह की संयुक्त टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था, कानून
व्यवस्था, संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित तिवारी पुत्र महादेव प्रसाद तिवारी, निवासी ग्राम त्रियुगीनारायण, थाना
सोनप्रयाग, जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 22 हाफ मैक्डावल नंबर वन मार्का व 68 पव्वे सोलमेट व्हिस्की एवं शराब बिक्री से एकत्रित ₹17970 की नगदी के साथ गिरफ्तार
किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। जनपद
रुद्रप्रयाग पुलिस का नशे के कुचक्र को तोड़ने हेतु चेकिंग एवं नशा तस्करों की धर पकड़ का अभियान निरन्तर जारी है।