हरीश गुसाई। अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। धार तोन्दला गांव की अधिष्ठाती देवी पद्मावती अपनी दिवारा यात्रा में अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूमकर भक्तों को दर्शन देते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दे रही हैं। जगह जगह भक्तों की भारी भीड़ भी पूरी आस्था एवं विश्वास के साथ अपनी अधिष्ठाता मां देवी पद्मावती के दर्शन कर और अपना अध्र्य देकर पुण्य लाभ उठा रहे हैं। दिवारा समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत एवं सचिव ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि विगत 22 जनवरी को

Featured Image

मां पद्मावती के मन्दिर में सकलीकरण के बाद दिवारा यात्रा का शुभारम्भ किया गया था। दिवारा यात्रा के दौरान मां पद्मावती ने तलसारी, जगोठ, कमसाल, बांजगड्डू, जहंगी, पिल्लू, गुगली, कलाकोट, कुणजेठी, गवनी गांव, मलासीपुरम गिंवाला आदि गांवों में रात्रि विश्राम करते हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया है। 3 फरवरी को मां पद्मावती अपनी दिवारा यात्रा के अन्तिम चरण में अपने मूल मन्दिर में प्रवेश करेगी तथा इसी दिन कुण्डगज के साथ ही सात दिवसीय चण्डी पाठएवं अयुत महायज्ञ का शुभारम्भ होगा। जिसमें 10 फरवरी को जलयात्रा तथा 11 को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा। दिवारा यात्रा में मां पद्मावती के साथ मन्दिर के पुजारी विष्णु प्रसाद भट्ट, आचार्य स्वतन्त्रता नन्दन पंत, क्षेपंस यशवीर सिंह रावत, ललित मोहन रावत सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य चल रहे हैं।