कालिका काण्डपाल।  अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज- मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम आयोग द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि की 6 ग्राम पंचायतों में जिसमें बंगोली, निषणी, गहड़ दानकोट, नवासू, कांडई व स्यूंणी शामिल हैं के साथ 22 राजस्व ग्राम भी शामिल हैं में तेजी से हो रहे पलायन को रोकने के लिए अब सरकार कमर कस रही है। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने अहम बैठक कर ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, जल संस्थान, विद्युत, शिक्षा, डेयरी, स्वास्थ्य, मत्स्य, लोनिवि आदि विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते

Featured Image

हुए पलायन प्रभावित गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने तथा ग्रामीणों की आजीविका में वृद्धि करने के लिए संभावनाए तलाशने के आदेश दिए है। उन्होंने सभी अधिकारियों को पलायन प्रभावित गांवों का सर्वेक्षण करने और गांव में जो भी योजनाएं सफलता पूर्वक संचालित की जा सकती हैं उन योजनाओं के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव की भौगोलिक परिस्थितियों के मध्यनजर कृषि एवं उद्यानीकरण के क्षेत्र में जो भी फसल एवं फल की अधिक पैदावार है उस पर बेहतर कार्य योजना तैयार की जाए ताकि लोगों की आजीविका में वृद्धि हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को  एक सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी कार्ययोजना के प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है। बैठक में परियोजना निदेशक केके पंत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार, विद्युत मनोज कुमार, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, डेयरी श्रवण कुमार शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।