हरीश गुसाई। अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज- रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित द्वितीय जिला क्रिकेट सीनियर लीग के पांचवां मैच अगस्त्य इलेवन एवं मन्दाकिनी इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें अगस्त्य इलेवन ने मन्दाकिनी को 88 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अगस्त्य ने अरविन्द पंवार के 44 बॉल में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से निर्धारित 40 ओवरों में 222 रन बनाये। अगस्त्य की ओर से जतिन पंवार ने 42, प्रियांशु रावत ने 28 तथा नितिन ने 20 रनों का योगदान किया। जबकि

Featured Image

श्रीदेश 11 रन पर नॉटआउट रहे। मन्दाकिनी की ओर से नीरज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। तरूण चौहान ने 3 तथा सत्यम चौहान ने 2 विकेट लिए। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मन्दाकिनी की टीम ने सतर्क शुरूआत करते हुए 69 रन पर दो विकेट गंवाये। जिसमें राहुल गुनसोला ने 9 तथा अनुराग ने 15 रनों का योगदान दिया। ओपनर प्रतीक पंवार शुरू से ही अच्छा खेल रहे थे। दूसरे छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल पाया। और विकेटों का पतन होने लगा। प्रतीक ने 34 रन बनाये। वे सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। आखिर में विकास ने ही थोड़ा संघर्ष किया वे 17 रन बनाकर आउट हुए। और मन्दाकिनी की टीम 23वें ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई। अगस्त्य की ओर से प्रज्ज्वल एवं श्रीदेश ने तीन तीन विकेट लिए जबकि जतिन ने दो विकेट लिए। अगस्त्य इलेवन की टीम के जतिन पंवार को मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ दि मैच पुरूस्कार दिया गया। उन्होंने 42 रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी लिए। मैच में अम्पायर की भूमिका गिरीश बिष्ट एवं अंकुश कुमार, स्कोरर की भूमिका किशन ने निभाई। जबकि आंखों देखा हाल नवीन बिष्ट ने बताया। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सदस्य हरीश गुसाईं, दीपक रावत, मनवर नेगी आदि रहे।