खुशखबरी : नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप के लिए हुआ कविता रावत का चयन
1 min read05/04/2023 11:26 am
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज- जनपद चमोली की फुटबॉल खिलाडी कविता रावत पुत्री हरी सिंह का चयन 27वीं सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप के लिए हुआ है। यह चैम्पियनशिप हल्द्वानी के गोलापार इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रही है जो 09 अप्रैल 2023 तक चलेगी। कोच तनवीर अहमद ने बताया कि फुटबॉल खिलाडी कविता का चयन रुदरपुर मे आयोजित स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता से हुआ। इसके बाद 09 मार्च 26 मार्च तक काशीपुर में आयोजित कैंप से उत्तराखंड की नेशनल टीम के लिए सलेक्शन हुआ और 27 मार्च से सीनियर नेशनल चैंम्पियनशिप शुरू हुई है, जो 09 अप्रैल तक चलेगी।
दस्तक पहाड परिवार की और से कविता को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं…
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
खुशखबरी : नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप के लिए हुआ कविता रावत का चयन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129