25 अप्रैल से अगस्त्यमुनि में होगी सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
1 min read24/04/2023 9:43 pm
कालिका काण्डपाल / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज- सीडीओ मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एस0आई0एस0 इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार ब्लॉको में आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण के अनुसार निधारित कीें गई है जिसमें 20 अप्रैल और 21 अप्रैल उखीमठ ब्लॉक,22अप्रैल और 24 अप्रैल जखोली ब्लॉक में भर्ती सम्पन्न हो गयी है तथा 25, 26 और 27 अप्रैल अगस्त्यमुनि ब्लॉक में शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 36 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। जहा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें तिथिवार और जगह निर्धारित कर दिया गया है जो कि उपरोक्त है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा व सुरक्षा अधिकारी के लिए 500 रू0 जमा करना होगा पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई,बोनस, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है। या 7905086105 पर सम्पर्क कर सकते हैं
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
25 अप्रैल से अगस्त्यमुनि में होगी सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129