दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज- युवाओं में कुछ नया करने की चाहत अब मोबाइल, कम्प्यूटर से आगे बढ़ रही है। खासकर नये दौर में यूट्यूबर, ब्लागर की दुनिया का खासा क्रेज चल रहा, इन सबमें कुछ युवा ऐसे भी है जो साहसिक खेलों के जरिये अपनी खास पहचान बनाने में जुटे है, ऐसे ही दो युवा जो उत्तराखंड के एक खूबसूरत नगर अगस्त्यमुनि से है ने साइकिलिंग के जरिए पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ राजधानी देहरादून से उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थ केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर निकले है। बता

Featured Image

दें केदारनाथ धाम में इस बार लगातार भीषण बर्फवारी हो रही है, वही यात्रा मार्ग पर अभी ग्लेशियर काटकर रास्ता बनाया गया है ऐसे में इन दोनों युवाओं ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को पार करते अगस्त्यमुनि समेत चमोली और रूद्रप्रयाग जनपद का नाम रोशन किया है। मूल रूप से सीमांत जनपद चमोली और रूद्रप्रयाग के ये दोनो युवा देहरादून से केदारनाथ के लिए एकसाथ साइकिल यात्रा में निकले है और केदारनाथ स्थित भैरवनाथ मंदिर तक का लक्ष्य पूरा कर चुके है। इनमें से अनुज बिष्ट जो रूद्रप्रयाग जिले के भौंसाल अगस्त्यमुनि के निवासी है। वही दूसरा युवा सागर खत्री चमोली जनपद के पोखरी नगर से है। इन दोनो युवाओं ने 27 अप्रैल को देहरादून से यात्रा शुरू की 29 अप्रैल को शाम 6 बजे केदारनाथ पहुंचे। आगे इनकी साइकिल यात्रा बद्रीनाथ जाने की है। अनुज और सागर दोनो की पढ़ाई अगस्त्यमुनि में हुई है। अनुज ने सरस्वती विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि और सागर ने केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। रक्षा सेवा में जाने का लक्ष्य रखने वाले दोनो युवा वर्तमान में देहरादून में तैयारी कर रहे है।  साइकिलिंग के जरिए पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ राजधानी देहरादून से उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थ केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर निकले है। दोनों युवाओं को इस उपलब्धि पर सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य के एस राणा और केवि अगस्त्यमुनि के प्राचार्य अनीश जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरूणा बेंजवाल, सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वीपाल रावत ने हुऐ दोनो युवाओं को बधाई दी है।