फिर शराब तस्करी करते धरे गये 3 नेपाली, महिलाए भी सामिल, बैगों में भरकर यात्रा मार्ग पर कर रहे है सप्लाई
1 min read
12/06/20237:34 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब तस्करी में सक्रिय नेपाली मूल के नागरिकों से स्थानीय जनता खासी परेशान हो, विगत वर्ष भी नेपाली लोगों द्वारा गौरीकुंड में शराब और मांस बेचने को लेकर काफी बवाल हुआ था। विरोध के बाद भी उनकी संलिप्तता अभी भी बनी हुई है। सोमवार को चौकी फाटा पुलिस द्वारा 02 नेपाली पुरुष व कोतवाली सोनप्रयाग के स्तर से 01 नेपाली महिला को अवैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध सम्बन्धित थाना चौकियों पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बिजन शाही पुत्र भीम बहादुर शाही निवासी सुकाटिया थाना हाउडा, जिला कालीकोट नेपाल ऑंचल सुरकेत हाल निवास गौरीकुण्ड (थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 28/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम 15 बोतल अवैध शराब की बरामदगी हुई।
दूसरे अभियुक्त मिलन शाही पुत्र दिल बहादुर शाही निवासी सुकाटिया थाना हाउडा, जिला कालीकोट नेपाल ऑंचल सुरकेत हाल निवास गौरीकुण्ड (थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 29/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम 15 बोतल अवैध शराब की बरामदगी
और तीसरे अभियुक्त आशा पत्नी राजू निवासी दहलेक नेपाल, हाल सोनप्रयाग (कोतवाली सोनप्रयाग से सम्बन्धित मु0अ0सं0 31/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम 40 हाफ अवैध शराब की बरामदगी हुई है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। अब तक जनपद पुलिस के स्तर से प्रचलित यात्रा काल में अवैध शराब तस्करी के 24 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, जिनमें कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 775 बोतल अवैध शराब की बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 503750 है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
फिर शराब तस्करी करते धरे गये 3 नेपाली, महिलाए भी सामिल, बैगों में भरकर यात्रा मार्ग पर कर रहे है सप्लाई
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब तस्करी में सक्रिय नेपाली मूल के नागरिकों से स्थानीय जनता खासी परेशान हो, विगत वर्ष भी नेपाली लोगों द्वारा गौरीकुंड में
शराब और मांस बेचने को लेकर काफी बवाल हुआ था। विरोध के बाद भी उनकी संलिप्तता अभी भी बनी हुई है। सोमवार को चौकी फाटा पुलिस द्वारा 02 नेपाली पुरुष व कोतवाली
सोनप्रयाग के स्तर से 01 नेपाली महिला को अवैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध सम्बन्धित थाना चौकियों पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत
धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बिजन शाही पुत्र भीम बहादुर शाही निवासी सुकाटिया थाना हाउडा, जिला कालीकोट नेपाल ऑंचल सुरकेत हाल निवास गौरीकुण्ड (थाना
गुप्तकाशी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 28/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम 15 बोतल अवैध शराब की बरामदगी हुई।
दूसरे अभियुक्त मिलन शाही पुत्र दिल बहादुर शाही निवासी सुकाटिया थाना हाउडा, जिला कालीकोट नेपाल ऑंचल सुरकेत हाल निवास गौरीकुण्ड (थाना गुप्तकाशी से
सम्बन्धित मु0अ0सं0 29/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम 15 बोतल अवैध शराब की बरामदगी
और तीसरे अभियुक्त आशा पत्नी राजू निवासी दहलेक नेपाल, हाल सोनप्रयाग (कोतवाली सोनप्रयाग से सम्बन्धित मु0अ0सं0 31/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम 40 हाफ अवैध शराब की
बरामदगी हुई है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। अब तक जनपद पुलिस के स्तर से प्रचलित यात्रा काल में अवैध शराब तस्करी के 24
अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, जिनमें कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 775 बोतल अवैध शराब की बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 503750 है।