गढ़वाल विवि से हटेंगे डीएवी, डीबीएस समेत 10 महाविद्यालय, अब प्रथम सेमेस्टर से मान्यता बदली
1 min read21/06/2023 11:06 pm
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून
उत्तराखंड में सबसे बड़े एच एन बी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने 10 अशासकीय डिग्री कॉलेजों को इसी सत्र से असंबद्ध (डिएफिलिएट) कर दिया है। विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में ये निर्णय हुआ, जिसकी सूचना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार को भेज दी गई है। पुराने छात्र अभी विवि का हिस्सा बने रहेंगे। लंबे समय से इन अशासकीय डिग्री कॉलेजों को गढ़वाल विवि से असंबद्ध करने की कवायद चल रही थी। पिछले दिनों राज्य सरकार ने ये कहते हुए वेतन देने से इन्कार कर दिया था कि केंद्रीय विवि के कॉलेजों को वह अनुदान क्यों दें? मामले ने तूल पकड़ा। इस बीच हाईकोर्ट में भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने याचिका भी दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को निर्णय लेने को कहा था।
Advertisement

Advertisement

दोनों ने इस मसले पर बातचीत की और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक पत्र गढ़वाल विवि को भेजकर पूछा था कि इन कॉलेजों को कब से असंबद्ध कर सकते हैं। मामले में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया, जिसके मिनट्स विवि ने जारी किए हैं। तय किया गया कि सत्र 2023-24 से ही सभी 10 कॉलेज विवि से असंबद्ध होंगे। इन कॉलेजों को विवि ने एक जुलाई 2012 से 30 जून 2023 तक संबद्धता दी हुई थी। इसकी जानकारी राज्य व केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र से भेज दी गई है, ताकि वह अपने स्तर से आगे की कार्रवाई कर सकें।
Read Also This:
कार्यकारी परिषद ने ये भी निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने सभी संबद्ध और असंबद्ध कॉलेजों की सूचना वेबसाइट पर जारी करेगा। इन 10 कॉलेजों में जो छात्र पहले से पढ़ रहे हैं, वे विश्वविद्यालय से ही परीक्षाएं देकर डिग्री लेंगे। प्रथम सेमेस्टर के दाखिले गढ़वाल विवि में मान्य नहीं होंगे।
असंबद्ध होने वाले कॉलेज
- डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून
- डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून
- एसजीआरआर पीजी कॉलेज, देहरादून
- एमकेपी पीजी कॉलेज, देहरादून
- डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून
- एमपीजी पीजी कॉलेज, मसूरी
- महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, सतीकुंड, कनखल, हरिद्वार
- चिन्मय डिग्री कॉलेज, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार
- बीएसएम कॉलेज, रुड़की, हरिद्वार
- राठ महाविद्यालय, पैठाणी, पौड़ी
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गढ़वाल विवि से हटेंगे डीएवी, डीबीएस समेत 10 महाविद्यालय, अब प्रथम सेमेस्टर से मान्यता बदली
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129