दस्तक पहाड न्यूज/ अगस्त्यमुनि  केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगस्त्यमुनि के पास गंगतल महादेव के निकट एक व्यक्ति ने मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी जिससे सख्श मंदाकिनी की तेज बहाव में लापता हो गया।सूचना के बाद थाना अगस्त्यमुनि पुलिस टीम, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना हुए और घटना स्थल पर पहुँच कर ढूँढ खोज की गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत करवाया कि साय 5:10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग को फोन द्वारा नवीन कंडारी ग्राम प्रधान फलाटी द्वारा अवगत

Featured Image

कराया गया कि स्थान गंगतल (अगस्त्यमुनि) के समीप बीरबल लाल पुत्र माल लाल (उम्र 38 वर्ष) ग्राम फलाटी द्वारा नदी में छलांग लगा दी गई है ।सूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि पुलिस टीम, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना हुई। तथा मौके पर पहुँच कर ढूँढ खोज की गई किन्तु अब तक सख्श का कही पता नहीं चला।