दीपक बेंजवाल  / रुद्रप्रयाग  दस्तक पहाड न्यूज- महंगाई की मार ने जहाँ आम आदमी की थाली से सब्जी गायब कर दी है, वही अन्य सामानों की आसमान छूती कीमतों ने परेशानियाँ बड़ा दी है। हालांकि आम आदमी की परेशानियों को देख प्रशासन अब सख्ताई से अंकुश लगाने की तैयारी पर है। हालांकि टमाटर की कीमतों में अभी भी उछल है। अगस्त्यमुनि बाजार में 200 से 160 प्रतिकिलो तक बिक रहा है। मण्डी में सब्जी की बड़ी कीमतों के चलते स्थानीय सब्जी उत्पादकों ने भी अपने रेट बढ़ा लिए है।

Featured Image

रूद्रप्रयाग के जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में आज रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि में सब्जी की दुकानों का निरीक्षण कर  दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करवाई। इसके साथ ही उन्होंने  सभी दुकानदारों से निर्धारित रेट के अनुसार ही सब्जी का विक्रय किया जाए। उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी के द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर सब्जी का विक्रय करना पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। वही देहरादून जिला प्रशासन ने आम आदमी को राहत दिलाते हुए एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि फुटकर में अब कोई भी व्यापारी टमाटर को 100 से 110 रुपये से अधिक नहीं बेच पाएगा। जिला प्रशासन ने आदेश में कहा है कि अगर अब कोई भी व्यापारी टमाटर को 100 से 110 रुपये से अधिक बेचता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में टमाटर मूल्य नियंत्रण अनुश्रवण टीम का गठन किया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को बैठक कर लोगों को राहत दिलाने के लिए आदेश जारी किए हैं।