एक के बाद फटे तीन सिलेंडर, दुकान, सामान स्वाहा, गौरीकुंड में रात धमाकों से मची अफरातफरी
1 min read
04/10/20234:03 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज
गौरीकुंड । केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के महत्त्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में मंगलवार रात गौरीकुंड मंदिर के समीप एक होटल में सिलिंडर फट गया। हालांकि घटना से किसी मानव क्षति या घायल होने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि रात सवा 11 बजे के करीब सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड पंकज राणा एवं सहायक सेक्टर अधिकारी भरत सिंह चौहान ने आपदा कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ मौके पर पहुंच गए। सभी के सामुहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया एवं होटल व आसपास मौजूद यात्रियों को एलर्ट कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दो सिलिंडर फटने के चलते यह घटना हुई। आग के कारण होटल एवं कुछ यात्रियों का समान भी जल गया है। यात्री एवं होटल कर्मचारी सुरक्षित हैं, धमाके की आवाज सुनते ही सभी होटल से दूर भाग गए थे। राजवार ने बताया कि पुलिस ने सिलिंडर फटने समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त आशुतोष सेमवाल की दुकान में सबसे पहले आग लगी जिसके बाद आग अन्य दुकानों से फैलती हुई सिलिंडर तक जा पहुंची जहां एक के बाद एक तीन सिलिंडर फट गए।
एक के बाद फटे तीन सिलेंडर, दुकान, सामान स्वाहा, गौरीकुंड में रात धमाकों से मची अफरातफरी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज
गौरीकुंड । केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के महत्त्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में मंगलवार रात गौरीकुंड मंदिर के समीप एक होटल में सिलिंडर फट गया। हालांकि घटना
से किसी मानव क्षति या घायल होने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि रात सवा 11 बजे के करीब सेक्टर अधिकारी
गौरीकुंड पंकज राणा एवं सहायक सेक्टर अधिकारी भरत सिंह चौहान ने आपदा कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर
सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ मौके पर पहुंच गए। सभी के सामुहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया एवं होटल व आसपास मौजूद यात्रियों को एलर्ट कर
सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दो सिलिंडर फटने के चलते यह घटना हुई। आग के कारण होटल एवं कुछ यात्रियों का समान भी जल
गया है। यात्री एवं होटल कर्मचारी सुरक्षित हैं, धमाके की आवाज सुनते ही सभी होटल से दूर भाग गए थे। राजवार ने बताया कि पुलिस ने सिलिंडर फटने समेत पूरे मामले
की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त आशुतोष सेमवाल की दुकान में सबसे पहले आग लगी जिसके बाद आग अन्य दुकानों से फैलती हुई सिलिंडर तक जा पहुंची जहां एक के बाद
एक तीन सिलिंडर फट गए।