यहां मिला दूसरे दिन 1 और मादा गुलदार का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप,रविवार को मिला था 1 वर्षीय गुलदार का शव
1 min read04/10/2023 8:01 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज
Advertisement

चमोली: उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली के पोखरी रेंज क्षेत्र के अंतर्गत लगातार 2 दिन रविवार व सोमवार को दो गुलदारों के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यहां सोमवार को लगातार दूसरे दिन एक और गुलदार का शव मिला है। गुलदार के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नही है ।
Read Also This:
बता दें कि वन विभाग ने रविवार को इसी क्षेत्र में सड़क किनारे से लगभग 1 वर्षीय गुलदार का शव बरामद किया था। बता दें कि अब सोमवार को भी केदारनाथ वन विभाग के नागनाथ पोखरी रेंज में पोखरी रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के खेतों में 5 वर्षीय मादा गुलदार का शव मिला है। स्थानीय लोगों द्वारा मादा गुलदार का शव मिलने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। रविवार को भी इसी मोटर मार्ग पर सड़क किनारे करीब एक वर्ष के गुलदार का शव पड़ा मिला था।
क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन गुलदार का शव मिलने के कारण वन विभाग में हड़कम्प का माहौल व्याप्त है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय अनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की गई। वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी का कहना है कि जांच के बाद ही गुलदारों की मौत के मामले में कुछ कहा जा सकता है।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि मौके से मादा गुलदार का शव कब्जे में ले लिया गया है। मृत मादा गुलदार के शरीर पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों गुलदारों की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा। उन्होंने बताया कि एक के बाद एक 2 दिन लगातार 2 गुलदारों के शव मिलना वन विभाग के लिए चिंता का विषय है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
यहां मिला दूसरे दिन 1 और मादा गुलदार का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप,रविवार को मिला था 1 वर्षीय गुलदार का शव
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129