अब चीन सीमा की दूरी होगी कम, उत्तराखंड की नेलांग घाटी में बन रहा है यह नया रूट, गंगोत्री धाम की यात्रा भी होगी सरल
1 min read
09/10/20239:32 pm
उत्तरकाशी: सीमा सड़क संगठन उत्तराखंड में चीन सीमा पर सड़कों का जाल बिछा रहा है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चीन सीमा पर बीआरओ कई सड़कों का निर्माण कर रहा है। इसमें जनपद उत्तरकाशी में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने के लिए 4 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव दिया है। इस सड़क के बनने पर सुक्खी टॉप पर राजमार्ग के 21 किलोमीटर के जोखिम भरे हिस्से को बाईपास कर दिया जाएगा। इस रोड के बनने से चीन सीमा तक के रास्ते की दूरी 10 किलोमीटर कम हो जायेगी।
नेलांग घाटी
बीआरओ उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने के लिए 04 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा है। यह सड़क पूरी हो जाएगी तो सुक्खी टॉप पर राजमार्ग के 21 किलोमीटर के कठिन और जोखिम भरे हिस्से को बाईपास करने में काफी सहायता मिलेगी। इस स्थान पर खड़ी चढ़ाई है, जिसके कारण मार्ग पर वाहनों को अक्सर मुश्किल भी होती है।
बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार इस बाईपास के बनने से न केवल गंगोत्री धाम की दूरी लगभग 10 किलोमीटर कम हो जाएगी बल्कि नेलांग घाटी में भारत-चीन सीमा के लिए सैनिक काफिले की आवाजाही भी बेहद आसान हो जाएगी। इसके साथ ही चीन सीमा की दूरी भी लगभग 10 किलोमीटर कम होने से भारतीय सेवा को काफी राहत मिलेगी।
बीआरओ कमांडेंट विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि जनपद में हाल ही में एक सर्वेक्षण किया गया था, जिसके बाद यहां बाईपास मार्ग बनाने के लिए प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया था। उन्होंने बताया कि बीआरओ डीपीआर तैयार कर रहा है। इस बाईपास का निर्माण कार्य अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह बाईपास चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का हिस्सा होगा।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
अब चीन सीमा की दूरी होगी कम, उत्तराखंड की नेलांग घाटी में बन रहा है यह नया रूट, गंगोत्री धाम की यात्रा भी होगी सरल
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
उत्तरकाशी: सीमा सड़क संगठन उत्तराखंड में चीन सीमा पर सड़कों का जाल बिछा रहा है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चीन सीमा पर बीआरओ कई सड़कों का निर्माण कर
रहा है। इसमें जनपद उत्तरकाशी में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने के लिए 4 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव
दिया है। इस सड़क के बनने पर सुक्खी टॉप पर राजमार्ग के 21 किलोमीटर के जोखिम भरे हिस्से को बाईपास कर दिया जाएगा। इस रोड के बनने से चीन सीमा तक के रास्ते की
दूरी 10 किलोमीटर कम हो जायेगी।
[caption id="attachment_33900" align="aligncenter" width="798"] नेलांग घाटी[/caption]
बीआरओ उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने के लिए 04 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा है। यह सड़क पूरी हो जाएगी तो
सुक्खी टॉप पर राजमार्ग के 21 किलोमीटर के कठिन और जोखिम भरे हिस्से को बाईपास करने में काफी सहायता मिलेगी। इस स्थान पर खड़ी चढ़ाई है, जिसके कारण मार्ग पर
वाहनों को अक्सर मुश्किल भी होती है।
बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार इस बाईपास के बनने से न केवल गंगोत्री धाम की दूरी लगभग 10 किलोमीटर कम हो जाएगी बल्कि नेलांग घाटी में भारत-चीन सीमा के लिए
सैनिक काफिले की आवाजाही भी बेहद आसान हो जाएगी। इसके साथ ही चीन सीमा की दूरी भी लगभग 10 किलोमीटर कम होने से भारतीय सेवा को काफी राहत मिलेगी।
बीआरओ कमांडेंट विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि जनपद में हाल ही में एक सर्वेक्षण किया गया था, जिसके बाद यहां बाईपास मार्ग बनाने के लिए प्रस्ताव को अंतिम
रूप दिया गया था। उन्होंने बताया कि बीआरओ डीपीआर तैयार कर रहा है। इस बाईपास का निर्माण कार्य अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह
बाईपास चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का हिस्सा होगा।