जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी ने किया जनपदीय साहित्यिक/सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ
1 min read11/10/2023 5:20 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना एवं अनुशासन से खेलने की शपथ लेते ही जनपदीय साहित्यिक/सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग करने का होता है। उन्होंने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि जनपद के एकमात्र बड़े खेल मैदान को संवारने, सजाने तथा खेल गतिविधियों के अनुरूप सुसज्जित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें। वहीं उन्होंने व्यायाम शिक्षकों की मांग पर जमीन की उपलब्धता होने पर एक कमरा बनाने के लिए धनराशि देने की घोषणा की। आगन्तुक अतिथियों का सवागत एवं आभार प्रकट करते हुए प्रतियोगिता के संयोजक प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल ने सभी प्रतिभागियों से अनुशासन में रहने की अपील करते हुए निर्णायकों को निष्पक्षता से खिलाड़ियों का चयन करने के निर्देश दिए। जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पन्त से कहा कि शीघ्र ही खेल मैदान में सिन्थेटिक ट्रैक बनने जा रहा है। जिसके बाद स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलने के साथ ही यहां पर राज्य स्तरीय बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु रास्ता खुलेगा। राशिसं के जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट ने प्रतिभागियों को अवसर का लाभ उठाने की प्रेरणा दी। जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेमसिंह नेगी ने बताया कि अण्डर 14, अण्डर 17 तथा अण्डर 19 आयु वर्ग में होने वाली विभिन्न प्रतियोगितायें तीन दिन तक चलेंगी। विजेताओं को राज्य सतरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन राशिसं के संरक्षक हर्षवर्धन रावत ने किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा टीमों का परिचय प्राप्त किया गया तथा झण्डारोहण कर फील्ड मार्शल सरोप सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रतिभागियों द्वारा निकाले गये मार्च पास्ट की सलामी ली। विगत वर्ष की चैम्पियन आंचल सैनी ने मशाल जलाकर 400 मी की दौड़ पूर्ण कर सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर राशिसं ने इसी सत्र में सेवा निवृत होने वाले व्यायाम शिक्षकों प्रेमसिंह नेगी, यामीन सिद्धिकी, उम्मेदसिंह गुसाईं, ईश्वर चन्द्र अवस्थी तथा सच्चिदानन्द भट्ट को सम्मानित भी किया। राबाइका अगस्त्यमुनि तथा चिल्ड्रन एकेडमी कालेज द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर हुई अण्डर 19 आयु वर्ग में बालक वर्ग की 800 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के राहुल प्रथम तथा विनीत द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि ऊखीमठ के सत्यम तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि की दिया प्रथम, संध्या द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान पर रही। अतिथियों द्वारा विजेताओं को मैडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। इस अवसर पर मणिुगह के प्रधानाचार्य शिवलाल आर्य, कमसाल के प्रधानाचार्य मित्रानन्द मैठाणी, चन्द्रनगर के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह रावत, राशिसं के जिला मन्त्री आलोक रौथाण, ब्लॉक अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी, ऊखीमठ के सरोप सिंह नेगी, जखोली के पदमेन्द्र कुमार, नवेन्दु रावत, अंकित रौथाण, शंकर भट्ट, विपिन रावत, महेन्द्र कण्डारी, भानु प्रताप रावत, रीना बागड़ी, योगम्र कण्डारी, भजनपाल रौतेला, उत्तम सिंह नेगी, देवेन्द्र कोटवाल, मनीष बडियारी, विपिन गोस्वामी, भगत गुसाईं, मीना बिष्ट, पंकज जोशी, नितिन चन्द्रा आदि रहे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी ने किया जनपदीय साहित्यिक/सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129