धू-धू कर जली दुकान, आँखों के सामने देखते ही देखते सब सामान स्वाहा, बसुकेदार तहसील के वीरों गाँव में हुआ हादसा
1 min read
25/10/20234:09 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। बसुकेदार तहसील के ग्राम वीरों देवल के तोक पतगनी में मंगलवार रात्रि को एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा हुआ सभी सामान पूरी तरह से जल गया। जिससे डेढ़ लाख रू0 से अधिक का नुकसान हो गया। देखिए वीडियो –
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि को लगभग साढ़े आठ बजे के करीब विजय कुमार पुत्र मासन्तू लाल की परचून की दुकान में आग की लपटें उठने लगी।
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की परन्तु आग पर काबू नहीं पाया गया। इसी दौरान ग्रामीण विजेन्द्र कुमार ने बसुकेदार पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस ने भी मौके पर लगभग साढ़े दस बजे पहंुच कर आग बुझाने की कोशिश की। परन्तु वे भी सफल नहीं हो पाये। इतनी देर में दुकान में पूरा सामान जल गया। त्यौहारी सीजन के कारण दुकान में लगभग डेढ़ लाख रू0 से अधिक का सामान था। विजय कुमार ने दो वर्ष पूर्व ही बैंक से लोन लेकर दुकान खोली थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में फ्रीज एवं अन्य ज्वलनशील चीजें होने के कारण आग जल्दी फैल गई। जिससे नुकसान अधिक हुआ। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से प्रभावित दुकानदार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
धू-धू कर जली दुकान, आँखों के सामने देखते ही देखते सब सामान स्वाहा, बसुकेदार तहसील के वीरों गाँव में हुआ हादसा
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। बसुकेदार तहसील के ग्राम वीरों देवल के तोक पतगनी में मंगलवार रात्रि को एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा हुआ सभी
सामान पूरी तरह से जल गया। जिससे डेढ़ लाख रू0 से अधिक का नुकसान हो गया। देखिए वीडियो -
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि को लगभग साढ़े आठ बजे के करीब विजय कुमार पुत्र मासन्तू लाल की परचून की दुकान में आग की लपटें उठने लगी।
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की परन्तु आग पर काबू नहीं पाया गया। इसी दौरान ग्रामीण विजेन्द्र कुमार ने बसुकेदार पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस ने भी
मौके पर लगभग साढ़े दस बजे पहंुच कर आग बुझाने की कोशिश की। परन्तु वे भी सफल नहीं हो पाये। इतनी देर में दुकान में पूरा सामान जल गया। त्यौहारी सीजन के कारण
दुकान में लगभग डेढ़ लाख रू0 से अधिक का सामान था। विजय कुमार ने दो वर्ष पूर्व ही बैंक से लोन लेकर दुकान खोली थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दुकान में फ्रीज एवं अन्य ज्वलनशील चीजें होने के कारण आग जल्दी फैल गई। जिससे नुकसान अधिक हुआ। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से प्रभावित दुकानदार को उचित
मुआवजा देने की मांग की है।