दस्तक पहाड न्यूज  / गौरीकुंड  गौरीकुंड-केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग में छौड़ी गदेरे के समीप चायपानी की दुकान करने वाले एक दुकानदार की पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।

Featured Image

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि प्रातः 3 बजे गौरीकुंड-केदारनाथ यात्रा मार्ग छौड़ी गदेरे के समीप पैदल मार्ग के किनारे चायपानी की दुकान करने वाले विक्रम लाल पुत्र बुद्धि लाल निवासी वीरों देवल अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग उम्र-58 वर्ष की पहाड़ी से सूखा बांज का पेड़ झोपडी/दुकान के ऊपर गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है तथा उनका पुत्र दीपक लाल उम्र-24 वर्ष घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय को भेजा गया है तथा मृतक का शव निकालकर मोर्चरी को भिजवा दिया गया है। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ एवं वाईएफएम की टीमें मौजूद रही।