जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि प्रातः 3 बजे गौरीकुंड-केदारनाथ यात्रा मार्ग छौड़ी गदेरे के समीप पैदल मार्ग के किनारे चायपानी की दुकान करने वाले विक्रम लाल पुत्र बुद्धि लाल निवासी वीरों देवल अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग उम्र-58 वर्ष की पहाड़ी से सूखा बांज का पेड़ झोपडी/दुकान के ऊपर गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है तथा उनका पुत्र दीपक लाल उम्र-24 वर्ष घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय को भेजा गया है तथा मृतक का शव निकालकर मोर्चरी को भिजवा दिया गया है।
मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ एवं वाईएफएम की टीमें मौजूद रही।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग दुकान पर गिरा पेड़, दुकानदार की दर्दनाक मौत
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / गौरीकुंड
गौरीकुंड-केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग में छौड़ी गदेरे के समीप चायपानी की दुकान करने वाले एक दुकानदार की पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि प्रातः 3 बजे गौरीकुंड-केदारनाथ यात्रा मार्ग छौड़ी गदेरे के समीप पैदल मार्ग के किनारे चायपानी
की दुकान करने वाले विक्रम लाल पुत्र बुद्धि लाल निवासी वीरों देवल अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग उम्र-58 वर्ष की पहाड़ी से सूखा बांज का पेड़ झोपडी/दुकान के ऊपर
गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है तथा उनका पुत्र दीपक लाल उम्र-24 वर्ष घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय को भेजा गया है तथा मृतक का शव निकालकर
मोर्चरी को भिजवा दिया गया है।
मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ एवं वाईएफएम की टीमें मौजूद रही।