दस्तक पहाड न्यूज  / गुप्तकाशी राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी (विद्यापीठ) में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर राहुल और सचिव पद शैलेन्द्र सिंह निर्विरोध मनोनीत हुए। यहाँ छात्रसंघ चुनाव में नौ प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा महासचिव पद पर एक-एक आवेदन योग्यता पूर्ण न कर पाने के

Featured Image

कारण अवैध घोषित कर दिए गए थे। इस प्रकार महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर राहुल, उपाध्यक्ष पद कुमारी राखी,महासचिव पद शैलेन्द्र सिंह, सहसचिव पद पर अभिषेक राणा, कोषाध्यक्ष पद पर प्रियांशु , विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कुमारी रश्मि का निर्विरोध मनोनयन हुआ। आज सभी मनोनीत प्रत्याशियों को छात्रसंघ चुनाव प्रभारी द्वारा शपथ दिलाई गई। प्राचार्य पीएस जगवाण द्वारा सभी पदाधिकारियों से भविष्य में महाविद्यालय की गरिमा बनाए रखने तथा महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के निवारण में सहयोग की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर डॉ. मनोज गैरी डॉ .योगिशा डॉ. अनुराग डॉक्टर चिंतामणि बडोनी डॉक्टर गणेश भागवत डॉक्टर आजाद सिंह डॉक्टर अंजना उपस्थिति रहे।