दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। - रुद्रप्रयाग जनपद के स्यूर गाँव में 16 वर्षीय बालक के घर से भाग जाने पर कोहराम मच गया।

Featured Image

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को स्यूर गाँव का 16 वर्षीय अंशू नेगी हर रोज की तरह घर से स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज किमाणा जाने के लिए निकला था लेकिन रास्ते से वह गायब हो गया। जब देर सांय तक स्यूर गाँव के सभी बच्चे घर लौटे पर अंशू उनके साथ नहीं लौटा तो घर वालों ने साथियों से पूछताछ की तो पता लगा कि वह स्कूल आया ही नहीं था। ऐसा सुनने पर माता पिता के हाथ पांव फूल गये। दरअसल किसी बात पर अंशू को घर में डाँट पड़ी थी जिससे नाराज होकर वह घर से भाग गया। परिजनों ने आसपास पता किया तो अन्तिम बार अगस्त्यमुनि में अंशू को देखने की बात सामने आई, लेकिन रात बीतने पर वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने अगस्त्यमुनि थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंशू के पिता सुरेन्द्र सिंह नेगी ने अंशू से घर वापस लौट आने की अपील की है। अंशू की गुम होने की खबर से उसकी माँ का रो रोकर बुरा हाल है।   वही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता बिजेंद्र सिंह ने स्थानीय क्षेत्रवासियों से अंशू को ढूँढने की अपील की है। उनका कहना है कि अंशू के बारे में कोई सूचना मिले तो मोबाइल नंबर 8005870849 पर सूचना दे सकते है।