दस्तक पहाड न्यूज  / तिलवाड़ा नगर पंचायत तिलवाड़ा में आयोजित रामलीला मंचन में शनिवार को लीला देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम सिंह कण्डारी ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अथक मेहनत और समर्पण से रामकार्य को सफलतापूर्वक आयोजित कर रहे है। उन्होंने कहा श्रीराम का चरित्र हर युग में सभी के लिए आदर्श रहा है, इसलिए हर जगह रामलीलाओं का आयोजन किया जाता है। रामलीला सिर्फ मंचन नहीं है यह हमारी धार्मिक, सामाजिक, नैतिक

Featured Image

परंपराओं का मजबूत आधार स्तंभ है। अधिक से अधिक संख्या में आकर श्रीराम चरित को देखे, सुने और जीवन में धारण करें। उन्होंने मातृशक्ति का आवाहन करते कहा कि आगामी 24 जनवरी को अयोध्या में भव्य राममंदिर का उद्घाटन होना है, इसलिए सभी इस दिन पर अपने-अपने गाँवों में कीर्तन भजन का आयोजन अवश्य करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेश्वरी नेगी,  श्री अगस्त्य आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष  सुशील गोस्वामी ने रामलीला के सुदंर आयोजन के लिए बधाई दी है। रामलीला मंचन में लंकाधिपति राजा रावण की बहन सूर्पनखा पंचवटी में आकर श्री राम और लक्ष्मण से उसे अपनाने की बात कहती है। श्री राम उसे कई तरह से समझाते हैं, लेकिन वह नहीं मानती। जिसके बाद लक्ष्मण सूर्पनखा के नाक-कान को काट देते हैं। सूर्पनखा खर-दूषण के पास जाकर उनको पूरा वृत्तांत सुनाती है। खर-दूषण क्रोधित होकर श्री राम से युद्ध करने पहुंचते है, लेकिन वह मारे जाते हैं। इसके बाद सूर्पनखा लंका दरबार में जाकर राम-लक्ष्मण की ओर से उसके किए गए व्यवहार को बताती है। यह सुनकर रावण राम से अपनी बहन का प्रतिशोध लेने के लिए मारीच को स्वर्ण मृग बनने के लिए कहता है। और साधु का वेश बनाकर पंचवटी में जाकर छल से माता सीता का हरण कर देता है। रामलीला मंचन में कलाकारों के अभिनय से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सूर्पणखा के सुप्रसिद्ध पात्र हरिराम के शानदार अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा। वही मंत्री की भूमिका में हैप्पी असवाल ने खूब गुदगुदाया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह नेगी, निर्देशक रणवीर सिंह जगवाण, भरत सिंह जगवाण, महेश सिरवाण, ललित मोहन रावत, धर्मेंद्र असवाल, राजेन्द्र रावत, श्री अगस्त्य आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष  सुशील गोस्वामी समेत नगर क्षेत्र के गणमान्य मौजूद थे।