दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज।। अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र से ग्राम पंचायत चाका में 30 वर्षीय एक युवक द्वारा ब्लेड से गलाकाट कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Featured Image

बताया जा रहा उक्त युवक लंबे समय से अवसाद में होने के कारण नशे का आदी हो चुका था। और पिछले दो दिनों से खुद को कमरे में बंद किए हुए था। बुधवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर युवक के दो दिन से कमरे में बंद होने की बात बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर खौफनाक नजारा सामने पाया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को शूरवीर रावत ने मोबाइल के जरिये सूचना दी कि ग्राम चाका में उनके रिश्तेदार सुखविन्दर बर्त्वाल ने घर के अन्दर कमरे में अन्दर से दरवाजा बन्द कर कुण्डी लगायी हुई है। आवाज देने पर कमरे के अन्दर से कोई जवाब नहीं दे रहा है। कमरे में खून गिरा हुआ है। इस सूचना पर उ0नि0 प्रदीप चौहान, का0 मिन्टू को घटनास्थल ग्राम चाका रवाना किया गया। जहां पर ग्रामीण व रिश्तेदार मौजद मिले जिनकी सहायता से ग्रिल को तोड़कर कमरे के अन्दर जाकर देखने पर एक व्यक्ति फर्श पर खून से लतपत गिरा पड़ा मिला। जिसने ब्लेड के टुकड़े से अपना गला रेता हुआ है तथा मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जानकारी करने पर उसका नाम सुखविन्दर सिंह बर्त्वाल पुत्र स्व0 भगवान सिंह बर्त्वाल नि0 ग्राम चाका थाना अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग, उम्र 30 वर्ष बतायी गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व रिश्तेदारों द्वारा बताया कि इनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा पत्नी ने छोड़कर दूसरी शादी कर ली है। इस कारण यह डिप्रेशन में चल रहा था। मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।