दस्तक पहाड न्यूज  / उत्तरकशी  उत्तरकाशी के संगमचट्टी इलाके में एक रिजॉर्ट में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में स्थानीय लोग गुस्से में है। साथ ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया। परिजनों का आरोप है ​कि युवती की हत्या की गई है। पुलिस ने रिजॉर्ट के दो युवकों को हिरासत में लेकर सीसीटीवी और डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है।

Featured Image

लोगों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इससे पहले ये सूचना मिली थी कि युवती ने आत्महत्या कर ली है लेकिन जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके की तस्वीर देखकर वो इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है। वहीं, सीओ अनुज कुमार का कहना है कि ये मामला सेंसेटिव लग रहा है। ऐसे में शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सब साफ हो पाएगा। रिपोर्ट आने का इंतजार हो रहा है। युवती के परिजनों एवं ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो संदिग्ध कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। हालांकि, पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हंगाना इतना बढ़ा कि ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। सीओ अनुज कुमार के मौके पर पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा जा सका बताया जा रहा है यह युवती एक साल से इस रिजॉर्ट में नौकरी कर रही थी। जैसे ही दरसों गांव और आसपास युवती की मौत की खबर फैली, लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने युवती की मौत पर आक्रोश जताया है। गांव के लोग पुलिस से तुरंत एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने ये भी आशंका जताई है कि ये सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला भी हो सकता है। लोगों ने आरोप लगाया कि हो सकता है कि युवती का सेक्सुअल हैरेसमेंट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई हो। युवती की मौत को माना जा रहा संदिग्ध युवती की मौत संदिग्ध होने की ओर इशारा कर रही है। ऐसे में परिजन और स्थानीय लोग इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये सीधे-सीधे हत्या का मामला है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मामले की लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।