दस्तक पहाड न्यूज  / ऊखीमठ  शनिवार रात तकरीबन 12:50 बजे उखीमठ चोपता देवरियाताल मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर नीचे खाई की तरफ गिर गई। जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त वाहन मस्तूरा से ताला की तरफ जा रहा था। जो कि ताला मैं स्टॉप आफ कैफे नाम से होटल चलाता था। मृतक जयपाल ठाकुर निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

Featured Image