बड़मा पट्टी में तीन दिवसीय कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेला का होगा भव्य आयोजन
1 min read21/12/2023 3:39 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। विकास खण्ड जखोली की बड़मा पट्टी में तीन दिवसीय कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2024 तक होगा। मेला समिति की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि निर्माणाधीन सैनिक स्कूल दिग्धार बड़मा में तीन दिवसीय विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। सेनि अधीक्षण अभियन्ता विशम्भर रारवत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मेला समिति की बैठक के निर्णयांे की जानकारी देते हुए मेला समिति के संरक्षक एवं पूर्व जिपंस वीरेन्द्र बुटोला ने बताया कि उक्त महोत्सव को भव्यता देने हेतु समितियों गठन कर विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं। मेला समिति के अध्यक्ष एवं सेवा निवृत्त अधीक्षण अभियन्ता विशम्बर रावत ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु स्थानीय बोली भाषा के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही साहित्यिक सामाजिक, राजनैतिक पृष्ठभूमि से जुड़े तथा सामाजिक सरोकारों में सहभागिता निभाने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी। मेले के सह सचिव एवं वडमा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत ने बताया कि विकास मेले के आयोजन से क्षेत्रीय विकास की अवधारणा साकार हो, इसके लिए हमारे जन प्रतिनिधियों के समक्ष शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, स्वरोजगार एवं सैनिक स्कूल के जुड़े मामलेे प्राथमिकता मे रखें जायेंगे जिससे बड़मा पट्टी के जागो बड़मा, विजयी बड़़मा का संकल्प साकार हो। बैठक का संचालन मेला सह सचिव कालीचरण रावत ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष बलराम पंवार, संदीप रावत, जगदीश नेगी, किशोर रौथाण, सचिव प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद मैठाणी, जनसम्पर्क अधिकारी आनन्द रौथाण सहित कई लोग मौजूद रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बड़मा पट्टी में तीन दिवसीय कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेला का होगा भव्य आयोजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129