दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। । सर्दियों में सड़क पर गिर रहा पाले जानलेवा साबित हो रहा है, इससे दुपहिया वाहनों को सबसे अधिक खतरा है। मंगलवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले की तिमली-बड़मा सड़क पर पाले के कारण एक बाइक सवार हादसे का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गया।

Featured Image

स्थानीय निवासियों के अनुसार तिमली-बड़मा सड़क पर मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास करकण्डी गदेरे के समीप एक बाइक सवार सड़क पर गिरे पाले के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है नैरा बष्टा के 32 वर्षीय जितेंद्र बुटोला और उनका साला संतोष बिष्ट निवासी ग्राम ताल जामण थपोनी बाइक से बाजार की तरफ आ रहे थे कि अचानक पाले के कारण बाइक रपट गई। स्थानीय निवासियों ने दोनो घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया। जहाँ दोनो का प्राथमिक उपचार किया गया। संतोष को मामूली चोट आई है लेकिन बाइक चालक जितेंद्र के हाथ पांव में गहरी चोट के चलते हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर गदेरे के समीप बाजार में पानी और कीचड़ की मोटी परत जमने से सड़क की हालत बेहद खराब है, यहाँ पर लगभग हर दिन बाइक और स्कूटी रपट रही है। दुपहिया वाहन चालक बाजार क्षेत्र स्पीड पर कंट्रोल रखे तो हादसे थम सकते है।