दस्तक पहाड़ न्यूज / New year 2024 नया साल शुरू होने में कुछ दिनों का वक्त बचा है उससे पहले केंद्र सरकार ने इन पांच नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है इसी के साथ इन जरूरी कामों की भी डेडलाइन खत्म होने जा रही है चलिए जानते हैं...

Featured Image

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि 1 जनवरी 2024 से 5 बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिसका सीधा अगर मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा। ऐसे में आपको 31 दिसंबर से पहले सारे काम निपटा लेना चाहिए। वरना आप मोबाइल फोन से यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगे। साथ ही सिम कार्ड ब्लॉक हो सकता है। मतलब एक तरह से आपका फोन डब्बा बनकर रह जाएगा। नहीं कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट - अगर आपने यूपीआई आईडी का एक साल या उससे ज्यादा से इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपकी यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा। मतलब एक जनवरी 2023 से यूपीआई पेमेंट जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे बचने के लिए 31 दिसंबर तक यूपीआई आईडी को ब्लॉक करना होगा। नए सिम कार्ड नियम - नए साल से यूपीआई सिम कार्ड लेना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि सरकार नए नियम लागू कर रही है, जिससे नया सिम लेने पर बॉयोमेट्रिक डिटेल देनी होगी। यह बिल को राज्यसभा और लोकसभा से पास करा लिया गया है। इसके बाद बिल कानून बन जाएगा। बंद होंगे ये जीमेल अकाउंट - जिन जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल एक या दो साल से नहीं किया गया है। गूगल ऐसे सभी जीमेल अकाउंट को बंद करेगा। नया नियम पर्सनल जीमेल अकाउंट पर लागू होगा। जबकि नया नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा। ऐसे में अगर आपने पुराने जीमेल अकाउंट का यूज नहीं किया है, तो उसे एक्टिवेट रखना चाहिए। लॉकर एग्रीमेंट - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकर एग्रीमेंट के रिन्यूएबल को 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करने का आदेश दिया है। बता दें कि नए साल से नया लॉकर नियम लागू होना है। ऐसे में आपको 31 दिसंबर तक मंजूरी दे देनी होगी। वरना आप लॉकर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। नॉमिनी अपडेट - डीमैट अकाउंट होल्डर को 31 दिसंबर तक नॉमिनी की जानकारी अपडेट करानी होगी। पहले इसकी डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे तीन माह बढ़कर 31 दिसंबर कर दिया गया है। अगर नॉमिनी नहीं जोड़ते हैं तो डीमैट अकाउंट फ्रीज हो सकता है, जिससे शेयरों की खरीद और बिक्री नहीं कर पाएंगे. वहीं म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में भी निवेश करते हैं तो भी नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर फंड जमा और निकालने में मुश्किल हो सकती है। आयकर रिटर्न फाइलिंग - इनकम टैक्‍स विभाग ने आयकर रिटर्न फाइल (Income Tax Return) करने की लास्‍ट डेट 31 जुलाई 2023 तय की थी, लेकिन कई टैक्‍सपेयर्स ने अभी तक ये काम नहीं पूरा किया है। ऐसे लोगों को 31 दिसंबर 2023 तक लेट फीस के साथ अपडेटेड आईटीआर फाइल (Updated ITR Filing) करना होगा. वरना एक जनवरी से और ज्‍यादा जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है। एसबीआई की ये स्‍कीम हो जाएगी बंद - भारतीय स्‍टेट बैंक की अमृत कलश फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme) भी 31 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगी. यह 400 दिन की एफडी योजना है, जो 7.60% तक का ब्याज दे रही है। इसमें प्रीमैच्‍योर और लोन की सुविधा दोनों मिलती है।