दस्तक पहाड न्यूज  / रूद्रप्रयाग  नगर पंचायत गुप्तकाशी के गठन के संबंध में सम्मिलित होने वाले क्षेत्र अथवा ग्रामों की आपत्तियां आगामी 04 जनवरीङ, 2024 की सांय 5 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से प्रस्तुत की जा सकती हैं। आपत्तियों से संबंधित सुनवाई के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

Featured Image

शहरी विकास अनुभाग के निर्देशानुसार गुप्तकाशी को 27 दिसंबर, 2023 से नगर पंचायत गठित किए जाने हेतु अधिसूचना जारी की गई है। नगर पंचायत में शामिल होने वाले ग्रामों अथवा अन्य क्षेत्रों से संबंधित आपत्तियां 4 जनवरी तक लिखित रूप में दर्ज की जा सकती हैं । जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि नगर पंचायत गुप्तकाशी के गठन के संबंध में प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर 06 जनवरी, 2024 को (पूर्वाह्न 11 बजे सुनवाई की जाएगी)। आपत्तियों के निस्तारण से संबंधित समिति में जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ, जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ शामिल हैं।