अगस्त्यमुनि / दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राइका पठालीधार की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न हुआ। राप्रावि पठालीधार में शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिपंस कुलदीप कण्डारी ने एनएसएस स्वयंसेवियों को शिविर में प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में उतार कर आदर्श नागरिक बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीटीए अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शिविर हमें सामूहिकता से रहने तथा नेतृत्व क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। महिला मंगल दल अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी ने शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा किए गये कार्यों की सराहना की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय भारती ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा मतदाता जागरूकता,

Featured Image

नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन-जागरूकता अभियान के साथ ही अभिगृहीत ग्राम सिनघाटा में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में सांस्कृतिक मंच एवं रास्ते का निर्माण किया गया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी कु0 ज्योति बुगाना, तनिष बुटोला, आदित्य राज एवं दीपक सिंह को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बुद्धि बल्लभ भट्ट ने किया। इस मौके पर ओमप्रकाश नेगी, संजय नरवाल, विक्रम टम्टा, अनूप कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।