स्वच्छता अभियान के तहत सफाई को पुनाड़ गदेरे में उतरे जिलाधिकारी सौरभ गहरवार
1 min read14/01/2024 4:47 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज / रुद्रप्रयाग
उत्तरायणी के अवसर पर जनपद में शुरू हुए कार्याक्रमों के श्रृखला में रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर डाट पुल समेत पुनाड़ गदेरे में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
Read Also This:
जिलााधिकारी ने स्वंय फावड़ा एवं तलवार उठाकर गदेरे से झाड़िया साफ की और प्लास्टिक कचड़ा एकत्रित किया। अभियान के तहत करीब पांच टन कूड़ा-कचरा एवं प्लास्टिक एकत्रित किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी मठ-मंदिरों एवं घाटों में विशेष सफाई अभियान एवं भजन गायन कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। सफाई अभियान में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड समेत अन्य छात्र- छात्राओं ने भी योगदान दिया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
स्वच्छता अभियान के तहत सफाई को पुनाड़ गदेरे में उतरे जिलाधिकारी सौरभ गहरवार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129