दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। । समाजसेवी स्व. हरिदत्त बेंजवाल की 123वीं जयंती पर पर्यावरणविद और समाजसेवी चंद्र सिंह नेगी को मंदाकिनी सम्मान और युवा रिजनीतिज्ञ विनोद राणा और शिक्षिका अमृता नौटियाल को मंदाकिनी युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा शाॅल औढ़ाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Featured Image

पर्यावरणविद समाजसेवी चंद्र सिंह नेगी ने सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा कि अपनी धरती पर सम्मानित होने का अलग ही अहसास होता है। और यह सम्मान हमें अपने घर के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराता रहेगा। इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सीमांत अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष चण्डीप्रसाद भट्ट ने कहा कि मन्दाकिनी घाटी में शिक्षा और विकास की अलख जगाने वाले समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल के अथक प्रयास आज भी केदारघाटी के लिए मिसाल है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग सदस्य वाचस्पति सेमवाल एवं एवं प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल राणा ने कहा मातृभूमि की सेवा करने वाले विरले ही होते है ऐसे महापुरूष न केवल अपनी माटी को धन्य करते है बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र को भी अपने कार्यो से सुखी संपन्न बनाते है। उद्यान अधिकारी दिगपाल सिंह नेगी ने कहा संघर्षमय, प्रगतिशील समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल की समाजिक सक्रियता युगों युगो तक स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाती रहेगी।संस्था के अध्यक्ष पत्रकार हरीश गुंसाई ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि आज अगस्त्यमुनि में जो कुछ भी है वह समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल की ही देन है। उन्होंने न केवल स्कूल बल्कि अस्पताल, विकास खण्ड एवं केदारनाथ रोड के लिए संघर्ष किया और सफलता पाई। उत्तराखण्ड आन्दोलन में 94 वर्ष की उम्र में उन्होंने आमरण अनशन तक किया। कार्यक्रम को राइका के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सेमवाल ने भी सम्बोधित किया। राबाइका की बालिकाओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर राइका गणेशनगर के छात्र अंशुल द्वारा कवितापाठ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डाक्टर गीता नौटियाल, महिला मंगल दल अध्यक्षा सर्वेश्वर गुंसाई, प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, प्रधानाचार्य राबाइका रागिनी नेगी, कबड्डी संघ अध्यक्ष नरेन्द्र रौथाण, निर्वतमान सभासद उमा प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप सेमवाल, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, सत्यप्रकाश बेंजवाल, रमेश बेंजवाल, कुसुम भट्ट, सुधीर बर्त्वाल, मंजू नौटियाल, कैलाश नौटियाल, विनीता रौतेला, जानकी देवी, राजेंद्र भण्डारी, रॉबिन चौधरी, प्रमेन्द्र रावत, समेत गणमान्य मौजूद रहे, संचालन गिरीश बेंजवाल द्वारा किया गया।