बताया जा रहा है बुधवार रात ऊखीमठ ग्राम फापंज (सलामी) निवासी 40 वर्षीय चालक चन्द्र सिंह राणा पुत्र नत्थी सिंह ट्रक संख्या यूके 13सीए 0399 को लेकर सीतापुर से घर लौट रहे थे कि अचानक रात्रि में यह दुखद हादसा हो गया। ट्रक सड़क से अनियंत्रित होकर 80 मीटर नीचे गिरा जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।
कोतवाली सोनप्रयाग प्रभारी देवेन्द्र सिंह असवाल ने बताया कि डेढ बजे रात दुघर्टना की सूचना मिलते ही वो मयफोर्स के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुँचे। तकरीबन 80 मीटर उतरकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन गंभीर चोट लगने के चलते 108 से अस्पताल ले जाते समय चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना दे दी गई है, स्वस्थ्य केन्द्र फाटा में शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
मृतक चालक श्रीचन्द्र सिंह राणा की ऊखीमठ बाजार में हार्डवेयर की दुकान थी। एक हफ्ते पूर्व ही उनकी दुकान में आग लगी थी जिससे सब कुछ जलकर खाक हो गया था और बुधवार रात हुई घटना से सबको झकझोर कर रख दिया हो। ऊखीमठ के व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट् ने बाताया कि इस दुखद घटना के बाद शोक में आज ऊखीमठ बाजार को बंद रखा गया है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
हादसा : सीतापुर के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौक़े पर मौत, शोक में बंद हुआ ऊखीमठ बाजार
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ
दस्तक पहाड न्यूज। गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीतापुर के समीप बुधवार रात डेढ़ बजे एक ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने की दुखदखबर सामने आई है।
बताया जा रहा है बुधवार रात ऊखीमठ ग्राम फापंज (सलामी) निवासी 40 वर्षीय चालक चन्द्र सिंह राणा पुत्र नत्थी सिंह ट्रक संख्या यूके 13सीए 0399 को लेकर सीतापुर से घर
लौट रहे थे कि अचानक रात्रि में यह दुखद हादसा हो गया। ट्रक सड़क से अनियंत्रित होकर 80 मीटर नीचे गिरा जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।
कोतवाली सोनप्रयाग प्रभारी देवेन्द्र सिंह असवाल ने बताया कि डेढ बजे रात दुघर्टना की सूचना मिलते ही वो मयफोर्स के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुँचे। तकरीबन 80
मीटर उतरकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन गंभीर चोट लगने के चलते 108 से अस्पताल ले जाते समय चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों को इस
दुर्घटना की सूचना दे दी गई है, स्वस्थ्य केन्द्र फाटा में शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
मृतक चालक श्रीचन्द्र सिंह राणा की ऊखीमठ बाजार में हार्डवेयर की दुकान थी। एक हफ्ते पूर्व ही उनकी दुकान में आग लगी थी जिससे सब कुछ जलकर खाक हो गया था और
बुधवार रात हुई घटना से सबको झकझोर कर रख दिया हो। ऊखीमठ के व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट् ने बाताया कि इस दुखद घटना के बाद शोक में आज ऊखीमठ बाजार को बंद
रखा गया है।