भगवती शैव / दस्तक पहाड न्यूज  / केदारनाथ  सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उल्लास रहा। जगह-जगह भंडारे चल रहे थे। मंदिरों में रामायण का पाठ हो रहा था। वहीं, उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच साधु और सैनिक राम धुन में मगन रहे। शाम को केदारनाथ मंदिर के द्वार के बाहर दीप जलाया गए।

Featured Image

श्री केदारनाथ धाम में बाबा बर्फानी ललित रामदास आश्रम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजा अर्चना की गयी। इसके लिए ललित रामदास आश्रम में बर्फ के शिवलिंग पर जयश्रीराम लिखकर विग्रह बनाया गया था, वहीं आश्रम में निरन्तर अखण्ड रामायण का पाठ किया गया। देर सांय को केदारनाथ धाम को दीपों से सजाकर दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने भी दीयों को जलाकर दीपोत्सव मनाया।