दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि बाँसवाड़ा मोहनखाल सड़क मार्ग पर भणज के समीप सेना गढ़सारी बैंड के निकट एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा की खबर है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर सांय भणज से अपने घर लौट रही एक बोलोरो अचानक सेना गढ़सारी बैंड के निकट घाटी कटान में गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गई। घाटी के दूसरी छोर पर बसे भणज गाँव के ग्रामीणों ने जब गाड़ी गिरने की भयंकर आवाज सुनी तो अनहोनी की आशंका उठी। आनन फानन में ग्रामीण घटनास्थल की

Featured Image

ओर दौड़ पड़े। गहरी खाई से नीचे गिरने के कारण बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। यह वाहन बलसूण्डी निवासी का बताया जा रहा है, जो सात वर्षीय पुत्र के साथ घर लौट रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंच चुकी है। खोजबीन जारी है, सूत्रों के अनुसार एक शव बरामद हुआ है।