रामरतन पवार/ जखोली। दस्तक पहाड न्यूज -  विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महरगाँव के रहने वाले 15 वर्षीय कार्तिक सिह पुत्र किशन सिह बुटोला आज सुबह जब अपने घर से अपने विद्यालय इटंर कालेज रामाश्रम के लिए निकल रहा था कि गांव से कुछ ही दूरी पर यानी लामर पुल मे जाते ही घात लगाये गुलदार ने कार्तिक पर हमला कर दिया। जिससे कि वो गुलदार के हमले मे घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही कार्तिक पुल पर पहुंचा वैसे ही गुलदार ने उस हमला कर जिसकी चीख पुकार सुनकर लामर गांव के गम्भीर सिह

Featured Image

बुटोला घटना स्थल पर पहुंचा, जैसे ही वो वहाँ पहुंचा वैसे ही गुलदार भाग खड़ा हो गया। वहीं लोगो को कहना है कि गंभीर सिह अगर घटना स्थल पर नही आता तो गुलदार बच्चे को अपना निवाला बना सकता था। परिवार वालो का कहना है है कि कार्तिक के आजकल वार्षिक परीक्षा चल रही है और आज अकेले ही पेपर होने कारण स्कूल जा रहा था, जिससे कि अकेला देखकर गुलदार ने हमला कर दिया, वही घटना की खबर वन विभाग को दी गयी,कार्तिक को यथाशीघ्र एम्बुलेंस के जरिए इलाज हेतू जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रह है। पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य उदय सिह रावत, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हयात सिह राणा, पूर्व प्रधान अषाड़ सिह राणा ने कहा कि गुलदार के हमले से पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल बन गया है, वन विभाग को अब सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता है इस क्योंकि गुलदार कभी भी किसी वक्त ओरो पर भी हमला कर सकता है, इन लोगो का ये भी कहना है कि कुछ समय पूर्व महरगाँव क्षेत्र मे एक पागल लंगूर द्वारा तीन लोगो को घायल कर दिया था जिसकी सूचना बार बार वनक्षेत्राधिकारी जाखणी को दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी, जिससे कि ये वन विभाग का गैरजिम्मेदाराना काम है ग्रामीणो गांव मे गुलदार पर नजर रखने व गुलदार को पकड़ने की माँग वन विभाग से कर रहे है।