दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। द हंस फाउंडेशन द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 5 एंबुलेंस संचालित कर दी गई हैं। जनपद के तीनों ब्लॉक के गांवों में यह एंबुलेंस जाएंगी और लोगों का निःशुल्क उपचार करेंगे। एंबुलेंस में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और परिचारक भी मौजूद रहेंगे।रुद्रप्रयाग जनपद के बेडूबगड़ में द हंस फाउंडेशन ने अपना बेस कैंप बनाया है। यहाँ आयोजित एक समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि के अधीक्षक डॉ. विशाल वर्मा ने रिबन काटकर इनको गंतव्य स्थल के लिए रावाना किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन एंबुलेंस के माध्यम से दूर -दराज गांवों के उन लोगों को फायदा होगा, जो समय पर सरकारी अस्पताल में नहीं पहुंच पाते हैं। इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ईशा कलेथा व

Featured Image

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भारती राय ने बताया कि रोस्टर बनाकर जखोली, ऊखीमठ और अगस्त्यमुनि के गांवों में यह एंबुलेंस गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे और जरूरतमंदों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर डॉ. महेंद्र डॉ. शुभम, कविता, रितु, जीवन, राजेश, प्रशांत, सोनी, काजोल आदि भी मौजूद थे।