दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के ग्राम डोभा भौंसाल में मंगलवार देर रात 18 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को 18 वर्षीय रोशन सिंह पुत्र गोपाल सिंह राणा बिना बताए चुपचाप घर से कुछ दूर अपनी गौशाला चला गया। सुबह जब परिजन गौशाला पहुँचे तो रोशन को जली हुई हालात में मृत देखकर हतप्रभ हो गए। परिजनों के चीखने चिल्लाने पर गांववासी एकत्रित हुए और घटना की सूचना थाना अगस्त्यमुनि को दी गई।

Featured Image

थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह को घटना की सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुँची, शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें मृत युवक अगस्त्यमुनि के निजी कालेज में कक्षा 11 वीं का छात्र था और इन दिनों होली मनाने के लिए अपने गाँव डोभा गया था। इस घटना के बाद से परिजन सकते में है।