दस्तक पहाड न्यूज  / ऊखीमठ। । बोलेरो वाहन में शराब परिवहन कर रहे 02 व्यक्तियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना ऊखीमठ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दिनेश सिंह पुत्र स्व0 श्री रणवीर सिंह, निवासी ग्राम उनियाणा और उमेद सिंह पुत्र स्व0 श्री छोटिया सिंह, निवासी ग्राम राऊलेंक, पटवारी क्षेत्र कालीमठ, तहसील ऊखीमठ को बोलेरो वाहन संख्या यूके -12 टीए 0592 में 36 बोतल शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है व शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।

Featured Image