धारकुड़ी गांव में भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, उपचार के लिए लाए जिला अस्पताल
1 min read09/04/2024 1:30 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग।। मंगलवार सुबह जखोली ब्लॉक के धारकुंडी गांव में जंगल गई 55 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी घूसेणं सिंह पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। चीख पुकार करने पर भालू भाग गया लेकिन तब तक भालू महिला को लहूलुहान कर चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुच गयी है तथा एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल लाया जा रहा है । जानकारी के अनुसार जखोली ब्लॉक के धारकुंडी गांव निवासी सुशीला देवी आज सुबह गांव से कुछ दूर चारा लेने गई थी अचानक पहले से घात लगाए भालू ने उन पर हमला कर दिया। वहीं महिला द्वारा शोर मचाने पर आस पास के लोग पहुचे तथा भालू महिला को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। वही घायल महिला को अब जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार महिला के गाल व बंगल पर भालू ने काफी हमला किया है शरीर से काफी खून भी बह गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
धारकुड़ी गांव में भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, उपचार के लिए लाए जिला अस्पताल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129