ड्रीम 11 में बष्टी गांव के संदीप बने लखपति, तीन साल बाद मिली सफलता
1 min read15/04/2024 10:58 am
भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार। ।
जहाँ आज कल कई लोग ड्रीम 11 में लखपति व करोड़पति बन रहें है वही एक बार फिर बसुकेदार क्षेत्र के बष्टी गांव में एक गरीब घर के संदीप सिंह पुत्र उम्मेद सिंह 3 लाख जीत कर लखपति बने। संदीप सिंह के पिता ध्याडी मजदूरी करके अपना परिवार का भरण पोषण करते है व संदीप सिंह होटल में काम करते है। संदीप सिंह पिछले 3 साल से ड्रीम 11 में अपना भाग्य आजमा रहें थे, अब जाकर उन्हें सफलता मिली है। इससे पूर्व भी इसी गांव का एक वयक्ति करोड़पति बन चुका है। वही कुछ माह पूर्व इसी गांव के एक अन्य युवा के भी करोड़पति बनने की खबर वायरल हुई थी लेकिन समान नाम होने से सुर्खियों में बनी थी। हालाँकि इस बर संदीप के लखपति बनने की स्पष्ट पुष्टि हुई है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ड्रीम 11 में बष्टी गांव के संदीप बने लखपति, तीन साल बाद मिली सफलता
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129