भानुप्रकाश भट्ट  / बसुकेदार। । जहाँ आज कल कई लोग ड्रीम 11 में लखपति व करोड़पति बन रहें है वही एक बार फिर बसुकेदार क्षेत्र के बष्टी गांव में एक गरीब घर के संदीप सिंह पुत्र उम्मेद सिंह 3 लाख जीत कर लखपति बने। संदीप सिंह के पिता ध्याडी मजदूरी करके अपना परिवार का भरण पोषण करते है व संदीप सिंह होटल में काम करते है। संदीप सिंह पिछले 3 साल से ड्रीम 11 में अपना भाग्य आजमा रहें थे, अब जाकर उन्हें सफलता मिली है।  इससे पूर्व भी इसी गांव का एक वयक्ति करोड़पति बन चुका है। वही कुछ माह पूर्व इसी गांव के एक अन्य

Featured Image

युवा के भी करोड़पति बनने की खबर वायरल हुई थी लेकिन समान नाम होने से सुर्खियों में बनी थी। हालाँकि इस बर संदीप के लखपति बनने की स्पष्ट पुष्टि हुई है।