दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज ।। रुद्रप्रयाग जनपद की मध्यमहेश्वर घाटी के राँउलेक गाँव में अज्ञात बीमारी के कारण पांच दर्जन से अधिक भेड़ बकरियों की मौत से महामारी की आशंका फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊखीमठ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत राँउलेक के अंतर्गत माणा टॉप में कुछ दिनों से फैली अज्ञात बीमारी के कारण दर्जनों भेड़ बकरियों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी की अन्य पशुओं संक्रमित होने की खबर है। वही घटना के संज्ञान में आते ही जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने पत्र के माध्यम से

Featured Image

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से तत्काल चिकित्सकीय सहायता भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा है यदि समय रहते अज्ञात बीमारी पर रोक नहीं लगी तो अन्य भेड़ बकरियां भी बीमारी की चपेट में आ सकती हैं और इससे भेड़पालको को भारी नुकसान हो सकता है। इससे उनकी आजीविका भी प्रभावित होगी। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि राउलेक क्षेत्र में तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती करने को कहा है। जिससे समय रहते इस बीमारी रोकथाम की जा सके।